ग्वालियर। रेलवे ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की विशेष पहल की है। 8 मार्च को महिलाएं ही एक पूरी ट्रेन चलाएंगी। ट्रेन के संचालन से लेकर सिग्नल, टिकट, सुरक्षा और स्वच्छता की जिम्मेदारी महिला कर्मियों के हाथों में ही होगी। मतलब लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, गार्ड, कोच कंडक्टर, टिकट निरीक्षक, टिकट परीक्षक, कोच अटेंडेंट, सफाईकर्मी से लेकर सुरक्षाकर्मी महिलाएं ही होंगी और ट्रेन को महिलाकर्मी ही सिग्नल देंगी।
सोमवार 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है, ऐसे में महिला शक्ति के सम्मान के रूप में रेलवे महिला दिवस को कुछ खास बनाने जा रहा है। जिसके तहत बुंदेलखंड एक्सप्रेस की कमान महिलाओं को सौंपी गई है। खास बात यह है ,कि इस पूरी ट्रेन के संचालन में सभी कार्य महिला कर्मचारियों के द्वारा ही किए जाएंगे। जिसकी पूरी तैयारी ग्वालियर रेलवे स्टेशन प्रबंधन ने कर रखी है। तय कार्यक्रम के अनुसार झांसी से लोको पायलट कौशल्या एवं सहायक लोको पायलट आकांक्षा बुंदेलखंड एक्सप्रेस को लेकर ग्वालियर पहुंचेगी और रात में ही वापसी में झांसी के लिए लौटेगी। ऐसे में ग्वालियर रेलवे प्रबंधन ने भी पूरी तैयारी के साथ महिलाओंं केेे सम्मान की तैयारी कर रखी और स्टेशन का पूरा जिम्मा महिला कर्मचारियोंं के सौंप दिया है।
ये भी पढ़े :MP में बदलेगा मौसम का मिजाज, यहां बारिश-ओले गिरने की संभावना
ग्वालियर के स्टेशनों पर पूरी तैयारी के साथ महिला कर्मियों को ही यात्रियों के स्वागत की जिम्मेदारी सौंपी गई है। टिकट व पूछताछ काउंटरों सहित स्टेशन के अन्य सभी स्थानों पर प्राथमिकता पर ड्यूटी लगाई जाएगी। प्लेटफार्मों पर लगी टीवी पर भी पूरे दिन महिलाओं से संबंधित कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे। हालांकि ट्रेन संचालन, यात्रियों की सुविधा में कोई समस्या पैदा न हो, इसके लिए रेलवे का पूरा महकमा महिला कर्मियों के सहयोग में लगा रहेगा। महिला दिवस पर विशेष कार्ययोजना बनाई गई है। इसके तहत महिला कर्मियों के नेतृत्व में ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू हो गई है।
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप