ग्वालियर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला शक्ति को सम्मान देने के लिए रेलवे ने आज एक स्पेशल ट्रेन चलाई है। जिसमें खास तौर पर ट्रेन संचालन से लेकर स्टेशन प्रबंधन तक की जिम्मेदारी महिला कर्मियों को सौंपी गई थी। यह स्पेशल ट्रेन सुबह 8:30 बजे ग्वालियर पहुंची।जहां पहले से ही मौजूद समस्त महिला स्टाफ ने ट्रेन संचालन कर रही महिला कर्मियों को गुलदस्ता भेंट कर फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया |
ये भी पढ़े : शिवराज आज करेंगे हुनर-हाट का शुभारंभ, समूहों को बांटेंगे 200 करोड़ रुपए का कर्ज
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रेलवे ने अनूठा आयोजन कर महिला शक्ति का सम्मान किया है।ग्वालियर और वाराणसी के बीच चलने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस को सुबह 8:30 बजे महिला लोको पायलट कौशल्या देवी और आकांक्षा गुप्ता लेकर ग्वालियर पहुंची। वही उनके साथ महिला गार्ड प्रगति सेंगर भी ट्रेन के साथ ग्वालियर आई थी। यहां रेलवे कर्मचारियों और महिला कर्मियों द्वारा बुंदेलखंड के महिला स्टाफ का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर महिला रेलवे कर्मचारियों का कहना है, कि यह जॉब उनके नेचर के विरुद्ध है। लेकिन महिलाएं किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम है। इसलिए उन्होंने इस चैलेंजिंग जॉब को चुना है। उन्हें उम्मीद है ,कि आने वाले समय में रेलवे में बड़ी संख्या में महिलाएं चलाएंगी।
ये भी पढ़े : महिलाओं को 2 साल से नहीं मिल रहा इस योजना का लाभ, CM से लगाई गुहार
रेलवे की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने को लेकर विशेष तैयारियां की गई थी इसके तहत आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन को महिलाओं ने संचालित किया। तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार ट्रेन के संचालन से लेकर सिग्नल, टिकट, सुरक्षा और स्वच्छता की जिम्मेदारी महिला कर्मियों के हाथों में ही सौंपी गई थी। मतलब लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, गार्ड, कोच कंडक्टर, टिकट निरीक्षक, टिकट परीक्षक, कोच अटेंडेंट, सफाईकर्मी से लेकर सुरक्षाकर्मी महिलाएं तक महिलाएं थी और ट्रेन को महिलाकर्मी ही सिग्नल दे रही थी।
ये भी पढ़े : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर शिवराज ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप