टेक कंपनी Microsoft अपने वेब ब्राउजर Internet Explorer को बंद करने वाली है। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि विंडोज 10 के कुछ वर्जन्स के लिए इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 डेस्कटॉप ऐप्लिकेशन 15 जून 2022 को रिटायर हो जाएगा और कंपनी इसका सपोर्ट देना भी बंद कर देगी। 16 अगस्त 1995 को लॉन्च हुआ इंटरनेट एक्सप्लोरर 25 साल से यूजर्स के काम आ रहा था, लेकिन मार्केट में गूगल क्रोम और दूसरे ब्राउजर्स के आने से इसके यूजर्स लगातार कम होते रहे। कंपनी इसे बंद करके अब Microsoft Edge पर फोकस करना चाह रही है।
लॉन्ग टर्म सर्विस कॉन्ट्रैक्ट वाले यूजर्स को जारी रहेगी सर्विस
माइक्रोसॉफ्ट उन विंडोज 10 डेस्कटॉप के लिए इंटरनेट एक्सप्लोरर का सपोर्ट बंद कर रही है, जो कंपनी के लॉन्ग टर्म सर्विस कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में अगर आप विंडोज 10 के रेगुलर यूजर हैं, तो आप अगले साल 15 जून के बाद इस ब्राउजर को अपने डेस्कटॉप पर यूज नहीं कर पाएंगे।
नए फीचर्स की कमी और स्लो स्पीड ने बिगाड़ा खेल
गूगल क्रोम, सफारी और मोजिल्ला फायरफॉक्स जैसे ब्राउजर ने यूजर्स के बीच तेजी से अपनी पकड़ को मजबूत किया। वहीं, नए फीचर और स्लो स्पीड के कारण माइक्रोसॉफ्ट का इंटरनेट एक्सप्लोरर रेस में इनसे पिछड़ता चला गया। इंटरनेट की दुनिया में एक्सप्लोरर का खराब सर्विस और स्पीड के लिए काफी मजाक भी उड़ाया गया।
अब तक टिके रहने की बड़ी वजह पुरानी वेबसाइट्स
इंटरनेट एक्सप्लोरर गूगल क्रोम, सफारी और मोजिल्ला के आने के बाद भी टिका रहा इसके पीछे बड़ी वजह कुछ पुरानी वेबसाइट्स हैं। इन वेबसाइट्स को इंटरनेट एक्सप्लोरर के हिसाब से ही डिजाइन किया गया था और वे केवल इसी ब्राउजर पर ओपन होती थीं। अब कंपनी माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर ला रही है, जिसमें यूजर्स को बिल्ट-इन इंटरनेट एक्सप्लोरर मोड मिलेगा।