G-LDSFEPM48Y

IPL 2022 का शेड्यूल आया सामने,इस तारीख से होगे शुरू,इन टीमों के बीच होगा पहला मैच

IPL 2022। अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग बेहद रोमांचक होने वाला है। आईपीएल 2022 में इस बार 10 टीमें खेलती नजर आएगी। इनके बीच 74 मुकाबले होंगे। इस बीच आईपीएल (IPL) का शेड्यूल सामने आया है। बीसीसीआई (BCCI) के सूत्रों के अनुसार दो अप्रैल टूर्नामेंट शुरू हो सकता है। बता दें आईपीएल में लखनऊ और अहमदाबाद दो नई टीम जुड़ गई है।

 

 

वहीं क्रिकबज के अनुसार आईपीएल 2022 दो महीने से अधिक दिनों तक चलेगा। बीसीसीआई जून के पहले सप्ताह में फाइल मैच कराने का सोच रहा है। जो संभावित तारीख 4 या 5 जून है। इंडियन प्रीमियर लीग में सभी टीम 14-14 मैच खेलेंगी। जिसमें 7 अपने होम ग्राउंड और सात मुकाबले विपक्षी टीम के मैदान पर होंगे।

 

 

बीसीसीआई ने हालांकि आधिकारिक तौर पर शेड्यूल जारी नहीं किया है। कोरोना महामारी के कारण आईपीएल के पिछले दो सीजन का आयोजन यूएई में हुआ है। अगले साल टूर्नामेंट भारत में होगा। बोर्ड के सचिव जय शाह ने बीते दिनों साफ कर दिया कि आईपीएल 2022 भारत में होगा।

 

 

रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल 2022 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। बता दें आईपीएल 2021 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी ने सीएसके ने फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर ट्रॉफी जीती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!