24.7 C
Bhopal
Friday, November 22, 2024

IPL ने Virat Kohli पर लगाया 12 लाख रुपए का जुर्माना 

Must read

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान Virat Kohli को 12 लाख रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा. ये जुर्मान उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ स्लो ओवर-रेट के लिए लगाया गया है. यह स्पष्ट रूप से कोहली का दिन नहीं था क्योंकि उनकी टीम न केवल 97 रन से मैच हार गई थी, बल्कि कप्तान भी किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ किसी एरिया में कोई योगदान नहीं दिया. यानि उनकी कप्तानी, बैटिंग और बॉलिंग की रणनीति भी काफी बेकार रही। 

IPL ने प्रेस रिलीज कर कहा,”इस सीजन में यह उनकी टीम की पहली गलती थी इसलिए आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत मिनिमम ओवर-रेट की गलती के चलते विरोट कोहली को 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.” यह रात विराट कोहली के लिए अच्छी नहीं रही. उन्होंने शतक मारने वाले केएल राहुल की दो कैचों को छोड़ा, जोकि उनकी टीम को काफी महंगा पड़ा. कोहली ने कोई खास रन भी नहीं बनाए। 

दो बार छोड़ा K.L Rahul का कैच

वहीं, उनके किंग्स इलेवन पंजाब के केएल राहुल 69 गेंदों में 132 रन बनाए और इसके साथ कुछ नए रिकॉर्ड भी बनाएं. वह इंडियन आईपीएल खेल में कम गेंदों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने. कोहली ने राहुल की दो बार कैच छोड़ी पहली 17वें ओवरे के डीप स्क्वेर लेग पर, जब राहुल 83 पर खेल रहे थे और इसके बाद 18वें ओवर में जब वह 89 पर खेल रहे थे. ये दो कैच छूटने की वजह से किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 3 विकेट के नुकसान 206 तक पहुंच गया था.

और भी पढ़े : https://mpsamachar.in/

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!