الرئيسية एमपी समाचार MP में IPS ने अपनी पत्नी के खिलाफ की शिकायत,ये है वजह 

MP में IPS ने अपनी पत्नी के खिलाफ की शिकायत,ये है वजह 

भोपाल। निलंबित आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा एक बार फिर से चर्चा में हैं। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा ने बागसेवनिया थाने में रविवार को शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में अपनी पत्नी के हंगामा कर परेशान करने का जिक्र किया है। उन्होंने पुलिस को सूचना देकर मौके पर भी बुलाया था। पुलिस ने उनकी पत्नी को समझाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। बताया जा रहा है कि वह पालतु श्वान पर खर्च होने वाली रकम को लेकर नाराज थी। मालूम हो कि पुरुषोतम शर्मा विशेष पुलिस महानिदेशक हैं और अलकापुरी बागसेवनिया में रहते हैं। वर्तमान में वह निलंबित चल रहे हैं। उनकी पत्नी प्रिया शर्मा भी इन दिनों उनसे अलग रह रही हैं।

वह रविवार दोपहर करीब 12 बजे उनके घर पहुंची थीं। जहां स्पेशल डीजी के निवास पहुंचकर उन्होंने जोर-जोर से आवाज लगाकर उनको बुलाया लेकिन वह बाहर नहीं आए। वह उनसे बातचीत करना चाह रही थीं। इस दौरान बागसेवनिया पुलिस को इसकी सूचना दी गई। बागसेवनिया थाना प्रभारी संजीव चौकसे महिला बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां प्रिया शर्मा को समझाने की कोशिश की गई लेकिन वह करीब चार बजे तक वहीं रुकी रहीं। बाद में वहां से चली गईं।

बता दें कि करीब एक साल पहले भी दोनों का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ था। इसके बाद दोनों के बीच विवाद सबके सामने आया था।

error: Content is protected !!
Exit mobile version