भोपाल। IPS अधिकारी ने पत्नी से मारपीट मामले में चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि यह मेरी जिंदगी है और मामला पारिवारिक है। मैंने कोई अपराध नहीं किया है। मैं सबको जोड़कर चल रहा हूं। हालांकि इस मामले में अब राज्य प्रशासन ने उनपर सख्त कार्रवाई की है। उनको संचालक लोक अभियोजन के पद से हटाया गया। यह आदेश राज्य शासन ने जारी किए हैं।
ये भी पढ़े : नेपाली गृहमंत्री लिपुलेख बॉर्डर के दौरे पर, किया बड़ा एलान
इस मामले पर तोड़ी चुप्पी
IPS अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा, कि मैंने हमेशा परिवार को जोड़कर रखा है। पत्नी से मारपीट नहीं की, केवल धक्कामुक्की हुई थी। मेरे पैसों से सभी सुविधाएं मेरी पत्नी भोग रही हैं।
मेरे परिवार के लोग ही मुझे बदनाम कर रहे हैं । ये दुर्भाग्य की बात है कि परिवार मेरे खिलाफ ऐसा कर रहा है। जबकि मैं सबसे बातचीत कर रहा हूं।
ये भी पढ़े : कोरोना पॉजिटिव मामलो की संख्या 60 लाख पार
मीडिया से की बातचीत
मीडिया से बातचीत की और IPS ने कहा कि कोई पारिवारिक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी न समझे तो ये मेरा दुर्भाग्य है। मेरे साथ वाले मेरी मदद करने के बजाय नीचा दिखा रहे हैं।
मेरी पत्नी की किसी तरह की डिमांड नहीं है, अगर होती तो वो छोड़कर चली जातीं। उन्होंने अपनी बात दोहराई और कहा कोई बात नहीं है वे खुद इस चीज को भुगत रहे हैं। हलाकि पत्नी के साथ मारपीट की घटना पर राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। महिला आयोग की सदस्य संगीता शर्मा ने कहा की ये घटना हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा अगर IPS की पत्नी शिकायत करेंगी। तो महिला आयोग मामले में उचित कार्रवाई करेगा।
ये भी पढ़े : बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे हुए JDU में शामिल
संगीता शर्मा ने कहा , IPS अधिकारी की पत्नी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ऐसी घटना समाज में अच्छा संदेश नहीं देती है। इसलिए महिला आयोग मामले में संज्ञान लेगा और कार्रवाई करेगा।
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samacha का मोबाइल एप