कहीं आपका भी तेल तो मिलावटी नहीं, FSSAI ने वीडियो जारी कर बताया कैसे चेक करें तेल मिलावटी हैं या नहीं 

त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में तेल की ख़पत भी काफ़ी बढ़ जाती है और मार्केट में नक़ली तेल मिलने के आसार भी बढ़ जाते है इसीलिए मिलावटी तेल से बचने के लिए फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने वीडियो जारी कर समझाया कैसे चेक करे तेल मिलावटी है या नहीं ?

1. पहले टेस्ट ट्यूब में 1 मिली तेल का नमूना लें.
2. अब इसमें 4ml डिस्टिल्ड वॉटर मिलाएं और टेस्ट ट्यूब को हिलाएं.
3. इस मिक्सर का 2ml एक दूसरे टेस्ट ट्यूब में लें और मिक्सर में 2l कंसेंट्रेटेड HCL मिलाएं.
4. अब आपको अगर मिलावटी तेल की ऊपरी परत में कोई रंग परिवर्तन नहीं दिखाई दे तो तेल असली है.
5. लेकिन, मिलावटी तेल के ऊपरी परत पर एसिड में रंग बदल जाता है.

मेटानिल येलो के सेवन से होने वाले नुकसान की बात करे तो यह काफी ख़तरनाक हैं, यह सीधे हमारे सीखने और समझने की मस्तिष्क की क्षमता को कम करता है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!