G-LDSFEPM48Y

कांग्रेस MLA डागा के ठिकानों पर जारी है IT की कार्रवाई, 450 करोड़ की अघोषित संपत्ति

बैतूल। मध्यप्रदेश जिले से कांग्रेस विधायक निलय डागा के ठिकानों पर आयकर के छापे की कार्रवाई आज भी जारी रही। जांच दल को डागा की 450 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्तियों का पता चला है। डागा के 9 बैंक लॉकर्स का भी पता चला है, जिसकी पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़े : MP में कोरोना की वजह से फिर सख्ती प्रदेश में लॉकडाउन की चर्चा  

इसी तरह 8 करोड़ रुपए नकद मिलने के बाद 44 लाख रुपए से ज्यादा की विदेशी मुद्रा भी बरामद की गई है। इनकम टैक्स सूत्रों ने बताया कि विधायक डागा और उनके परिवार ने 259 करोड़ रुपए सिर्फ विभिन्न कंपनियों में शेयर में निवेश से कमाना बताया है।

उनकी अघोषित संपत्तियों में बड़ी राशि शैल कंपनियों में निवेश के जरिए अर्जित की गई है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बैतूल स्थित सोया प्रोडक्ट्स मैन्युफेक्चरिंग ग्रुप के बैतूल और सतना, महाराष्ट्र के सोलापुर, मुंबई और बंगाल के कोलकाता में एक साथ कार्रवाई की थी। इस दौरान 8 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए। कंपनी के पदाधिकारी इस नकदी के बारे में जानकारी नहीं दे सके।

 

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप    

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!