الرئيسية इटारसी महाकुंभ में स्नान के लिए गए इटारसी युवक की मौत, भगदड़ में...

महाकुंभ में स्नान के लिए गए इटारसी युवक की मौत, भगदड़ में बिगड़ी तबियत

इटारसी। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान के लिए गए इटारसी जिले के मरोड़ा गांव के एक युवक की मौत हो गई। मरोड़ा निवासी उमेश कुमार सराठे अपने कुछ साथियों के साथ कुंभ स्नान के लिए गए थे।

परिवार के मुताबिक, भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ के बाद उनकी तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। देर रात प्रयागराज से उनका शव एंबुलेंस द्वारा जबलपुर लाया गया, और फिर गुरुवार सुबह परिवार के सदस्य एक वाहन से शव को गांव लेकर पहुंचे।

गमगीन माहौल में उमेश का अंतिम संस्कार किया गया। वह सोहागपुर के अजबगांव निवासी कुछ साथियों के साथ कुंभ स्नान के लिए गए थे, जिनमें पप्पू सराठे, रामस्वरूप सराठे, बल्ला सराठे, रतन लाल सराठे और सुदामा सराठे भी शामिल थे।

रामपुर थाना प्रभारी विपिन पाल के मुताबिक, बुधवार सुबह उमेश कुंभ स्नान के दौरान अचानक बीमार हो गए, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण अत्यधिक ठंड बताया गया है, और भारी भीड़ के चलते उनकी तबियत बिगड़ी।

मृतक के भाई अनिल सराठे ने बताया कि प्रयागराज में भगदड़ के दौरान उमेश की स्थिति गंभीर हो गई थी। उमेश के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैं। वह माखननगर में दुकान चलाते थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version