الرئيسية प्रदेश जबलपुर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी बोले- देश हिन्दू राष्ट्र बनने की ओर बढ़ रहा 

जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी बोले- देश हिन्दू राष्ट्र बनने की ओर बढ़ रहा 

जबलपुर। गोवर्धन पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद जी सरस्वती ने कहा है कि भारत हिन्दू राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है और जल्द ही यह हो भी जाएगा। शासन तंत्र को भी यह समझ लेना चाहिए कि सनातन का जयघोष चहुं ऒर गुंजायमान हो चुका है। यह बात जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान गोपाल सदन दमोहनाका में कही। इस दौरान उनके समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा।

 

जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती शुक्रवार सुबह चित्रकूट एक्सप्रेस से जबलपुर पहुंचे। यहां रेलवे स्टेशन पर उनकी अगवानी करने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां मौजूद रहे। इसके बाद वे गोपाल सदन दमोहनाका पहुंचे। यहां वैदिक ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार स्वस्तिवाचन कर उनका स्वागत किया गया और फिर विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया। इस अवसर पर नर्मदा महाआरती संस्थापक डा. सुधीर अग्रवाल, अंकित दुबे, संदीप पांडे, ओमप्रकाश गुप्ता आदि भक्त मण्डल उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version