الرئيسية एमपी समाचार Jalebi Recipe : इस तरह बनाए स्वादिष्ट जलेबी और भगवान काल भैरव...

Jalebi Recipe : इस तरह बनाए स्वादिष्ट जलेबी और भगवान काल भैरव को भोग लगा करे प्रसन्न

file photo

Jalebi Recipe :  जलेबी भगवान काल भैरव को अति प्रिय है. कालाष्टमी के दिन कल यानी कि 1 जुलाई को भक्त भगवान काल भैरव को प्रसन्न करने के लिए जलेबी का भोग लगाएंगे. जलेबी का स्वाद हर किसी को बेहद पसंद होता है. कई बार मीठा खाने की क्रेविंग हो तो जलेबी कई लोगों के लिए पहली चॉइस होती है. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो दिल छोटा करने की जरूरत नहीं है. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं देशी घी की जलेबी की रेसिपी. बस इन कुकिंग टिप्स को अपनाकर आप घर में ही बहुत आसानी से जलेबी खा सकते हैं.

जलेबी बनाने के लिए सामग्री:                                 
मैदा- 2 कप
चीनी- 3 कप
बेकिंग पाउडर- आधा छोटा चम्मच
नींबू- 2
देसी घी- फ्राई करने के लिए

जलेबी बनाने की रेसिपी:

जलेबी की चाशनी :
कड़ाही को गैस पर चढ़ा दें. इसमें चाशनी बनाने के लिए 2 कप चीनी और पानी डालें. अब इसे उबलने दें. बीच में ही केसर डालें ताकि चाशनी में केसर का रंग और स्वाद आ जाए. आपकी चाशनी 15 से 20 मिनट में तैयार हो जाएगी.

जलेबी के लिए:
परात में मैदा लें और उसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इसमें नींबू का रस डालें और अच्छे से मिला लें. आप चाहें तो इसमें हल्का सा फ्रूट साल्ट भी ऐड किया जा सकता है. अब इसमें बेकिंग पाउडर डालकर चमचे से अच्छे से मिला लें. अब जलेबी बनाने वाले पाइपेन बैग में इस पेस्ट को डालें.

गैस पर कड़ाही चढ़ाएं और उसमें देसी घी डालें. जब घी गर्म हो जाए तब पाइपेन बैग में भरे पेस्ट को जलेबी का आकार देते हुए गर्म घी में डालें. गैस को मीडियम कर दें. जलेबी को दोनों तरफ सुनहरा होने तक तल लें. जब ये अच्छे से फ्राई हो जाए तब इसे केसर वाली चाशनी में डुबो कर 5 मिनट बाद निकालती जाएं. लीजिए तैयार हो चुकी है आपकी गरमागरम देसी घी की जलेबी. इसे दूध या दही किसी के भी साथ खाएं.

error: Content is protected !!
Exit mobile version