16.1 C
Bhopal
Friday, November 22, 2024

जम्मू कश्मीर DDC चुनाव 28 सीटों के लिए आठवें और अंतिम चरण का मतदान जारी

Must read

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव के अंतिम व आठवां चरण के लिए मतदान आज जारी है। 28 सीटों के लिए  मतदान को सुरक्षित बनाने के लिए सुरक्षाबल ने कड़ाके की ठंड के बीच मोर्चा संभाला हुआ है।

ये भी पढ़े : इंदौर में इश्क में इतनी पागल हो गई थी , कि प्रेमी के कहने पर बाप पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

बता दें कि मतदान की प्रक्रिया में खलल डालने की देशविरोधी तत्वों की साजशों के बीच आतंकवाद ग्रस्त दक्षिण कश्मीर में नाकों पर सुरक्षा बढ़ाने के साथ कई जगहों पर वाहनों की जांच के लिए मोबाईल नाके लगाए गए हैं। इसके साथ सेना, सुरक्षाबलों की क्विक रिएक्शन टीमें भी मुस्तैद हैं।

ये भी पढ़े : 4500 अमेरिकियों को लगाया एक अरब का चूना, दिल्ली पुलिस ने किया भंडाफोड़

सुरक्षा के किए गए अतिरिक्त प्रबंध

 प्रदेश में शनिवार को उम्मीदवारों व मतदाताओं के मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किए गए हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार को ही पोलिंग स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों ने अपने-अपने मतदान केंद्रों में डेरा लिया था।

ये भी पढ़े :  “और कितनी जाने लोगे” कहकर केजरीवाल ने विधानसभा में फाड़ी कृषि कानून की कॉपी

22 दिसंबर को आएंगे चुनाव के नतीजे

बता दें कि प्रदेश में जिला विकास परिषद चुनाव की प्रकिया 28 नवंबर को पहले चरण के मतदान के साथ शुरू हुई थी। अब 28 सीटों पर अंतिम चरण का मतदान होना है जिनमें कश्मीर संभाग से 13 और जम्मू से 15 सीटें हैं। अंतिम चरण में 168 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं प्रदेश में चुनाव के नतीजे 22 दिसंबर को आने हैं।

ये भी पढ़े :  राजस्थान: लड़कियों को अकेले कमरे में बुलाकर शिक्षक शारीरिक संबंध बनाने का डालता था दबाव

    Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!