खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) राजेश बाहेती (54) ने अपने सरकारी आवास पर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
खरगोन के पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने सोमवार को बताया कि रविवार शाम पांच बजे से राजेश बाहेती के इंदौर निवासी परिजन उन्हें फोन लगा रहे थे, जब देर रात तक उन्होंने मोबाइल नहीं उठाया तो उसके परिजन ने कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जब कर्मचारी सरकारी आवास पर पहुंचे तो वहां उन्होंने बाहेती को फंदे से लटका पाया।
चौहान ने बताया कि कर्मचारियों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल फांसी लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि बाहेती अपने सरकारी आवास में अकेले ही रहते थे, उनका परिवार इंदौर में रहता है।
Recent Comments