G-LDSFEPM48Y

BLACK FUNGUS के मरीजों के निकालने पड़ रहे जबड़े, सड़ रही मुंह की हड्डी

भोपाल :  मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के लिए अब नई मुसीबत खड़ी होने जा रही है. प्रदेश में ब्लैक फंगस से तो लोग ठीक हो गए, लेकिन उनकी हालत बदतर होती जा रही है. ब्लैक फंगस से ठीक हुए कई मरीजों के तालू और ऊपरी जबड़े की हड्डी सड़ रही है. इनके जबड़ों को काटकर अलग करना पड़ रहा है

ब्लैक फंगस से ठीक होने वाले मरीजों को अब दुर्लभ बीमारी ‘ऑस्टियोमेलाइटिस’ (Osteomyelitis) हो रही है. ये बीमारी मरीजों के तालू और ऊपरी जबड़े खराब कर देती है. इसमें हड्डी सड़ जाती है. राजधानी भोपाल में पिछले कुछ दिनों में इस बीमारी के 20 से ज्यादा मामले देखने को मिले. इनमें कई लोगों के जबड़ों को काटकर अलग करना पड़ा

हमीदिया अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि ये बीमारी दुर्लभ है, लेकिन नई नहीं है. कई सालों में एक-दो मरीजों में ही ऐसा देखने को मिलता था. ब्लैक फंगस पीड़ितों के मामले बढ़ने के साथ अब इसके मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. हफ्ते में 2-3 मामले को देखने को मिल रहे है. डॉक्टरों ने बताया कि इस बीमारी का जल्दी इलाज कराना जरूरी है. जितनी जल्दी इलाज होगा, शरीर का उतना हिस्सा कम कटेगा. इस बीमारी के ज्यादा मामले सामने आने का कारण ब्लैक फंगस से बड़ी संख्या में लोगों का संक्रमित होना है. हमीदिया में ही कुछ दिनों में ऑस्टियोमेलाइटिस से पीड़ित 10 से ज्यादा लोगों के ऑपरेशन किए जा चुके हैं

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!