ग्वालियर। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शम्भूदयाल वघेल ने ग्वालियर के नवीन विश्रामग्रह में पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि पार्टी के संसदीय बोर्ड ने मध्यप्रदेश में हो रहे उपचुनावों में दिमनी विधानसभा क्षेत्र (जिला- मुरैना) से जयंत सिंह तोमर को पार्टी का प्रत्याशी मनोनीत किया है। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं संरक्षक श्री रघु ठाकुर के अनुसार लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने जयंत सिंह तोमर को दिमनी क्षेत्र में चुनाव की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि जयंत सिंह तोमर की प्रारंभिक शिक्षा- दीक्षा रवीन्द्रनाथ ठाकुर द्वारा स्थापित शांतिनिकेतन में हूई है। मूल रूप से मुरैना जिले में दिमनी क्षेत्र के निवासी जयंत सिंह तोमर हिन्दी के प्रख्यात विद्वान प्रोफेसर रामसिंह तोमर के भतीजे हैं जो आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी के बाद तीन दशक तक विश्वभारती विश्वविद्यालय शांतिनिकेतन में हिन्दी -भवन के अध्यक्ष रहे। जयंत सिंह तोमर गत ढाई दशक में सक्रिय पत्रकारिता एवं पत्रकारिता के शिक्षण से जुड़े रहे हैं. वर्तमान में ग्वालियर के आइ टी एम विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं।
श्री बघेल जी ने बताया कि जयंत सिंह तोमर समानांतर रुप से वंचितों को अधिकार दिलाने के सामाजिक आन्दोलनों के साथ साथ सांस्कृतिक व साहित्यिक जगत में सक्रिय रहे हैं। डॉ राममनोहर लोहिया एवं समाजवाद पर उनकी कई पुस्तकें भी प्रकाशित हुई हैं। श्री बघेल जी ने बताया कि जयंत सिंह तोमर के द्वारा अंचल में गरीबों एवं शिक्षकों के समर्थन मैं अनेक आंदोलन किए हैं। जयंत सिंह तोमर जी स्थानीय धनसुला गांव के निवासी हैं। उन्होंने अनेक बार जनता की मांगों को लेकर एवं पीड़ितों की समस्याओं को लेकर मुरैना से दिल्ली तक पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक श्री रघु ठाकुर जी के साथ आंदोलन किए हैं, खासतौर पर आदिवासियों के हकों के लिए किए गए आंदोलनों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। प्रेस वार्ता में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह यादव एवं दिमनी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के घोषित प्रत्याशी जयंत सिंह तोमर, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता असगर खान, पार्टी के ग्वालियर जिला अध्यक्ष रूपेन्द्र राणा तथा अजय सिंह यादव आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।