JCI शिवपुरी स्वर्णा ने किया “जीना इसी का नाम है”, नेशनल ट्रेनर ने सिखाएं तनाव से मुक्त रहने के तरीके

शिवपुरी। जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा ने नेशनल ट्रेनिंग डे के मौके पर एक मेडिटेशन ट्रेनिंग का आयोजन किया गया था इस मेडिटेशन ट्रेनिंग का मकसद कोरोना संक्रमण काल में घरों में रहकर एवं कई और अन्य कारणों से उपजे तनाव को लोग कैसे अपने आप से दूर रख सकते हैं और कैसे तनाव को दूर कर अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। “जीना इसी का नाम” विषय पर आयोजित यह ट्रेनिंग जॉन सिक्स की प्रोविजनल नेशनल ट्रेनर जेएफपी अंजली गुप्ता द्वारा दी गई थी। इस दौरान सभी जैसी व नॉन जैसी मेंबर्स ने ट्रेनिंग का लाभ लिया और तनाव मुक्त रहने के टिप्स सीखें।

जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पधारे अध्यक्ष जेसी स्मिता सिंघल, सचिव जैसी तनुजा गर्ग, जेसी लक्ष्मण शर्मा , ईवीपी जेसी एचजीएफ अंकुर महेश्वरी, जेडीएस सेन दीपक बत्रा इन सभी का जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा की सेक्रेटरी जेसी तनुजा गर्ग ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जेसी कमलेश सैक्सेना और जेसी प्रेसिडेंट स्मिता सिंघल द्वारा किया गया। इस दौरान आए हुए अतिथियों का वेलकम किया गया। साथ ही फ्लावर और मेंमेंटो देकर सम्मानित किया गया। अतिथि वक्ताओं ने सभी को संबोधित भी किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!