JDU Candidates List
पटना – जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपने सभी 115 सीटों पर लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम पूर्व मंत्री मंजू वर्मा का है. उन्हें चेरिया बरियारपुर से जेडीयू का टिकट मिला है, बता दें कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड में उनके पति चंद्रेश्वर वर्मा का नाम आने के बाद से वह विवादों में आ गई थीं। इस दौरान उनके कारण नीतीश सरकार की भारी फजीहत हुई थी जिस कारण उन्हें अपना मंत्री पद गंवाना पड़ा था। हालांकि इस बार भी जेडीयू ने उन्हें फिर टिकट दे दिया है।
पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ट नारायण सिंह ने इस मौके पर कहा कि जदयू 115 सीट और 6 सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा लड़ेगी उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार ही अगले सीएम होंगे। जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को जितना बदला उतना किसी ने नही सोचा था। आज पूरे बिहार में बिजली का प्रबंध हुआ है। पहले लोग सड़क खोजते थे आज हर जगह है. ऐसे काम हुए हैं जो देश मे ऐतिहासिक हैं।
उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के काम आजतक किसी पार्टी ने कभी किया। देश मे मोदी के पीएम बनने पर विकास की गति तेज हुई, इस बार भी हम भारी बहुमत से जीतेंगे। जेडीयू सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने हर तबके के विकास किया है. महिलाएं, अतिपिछड़ा, दलित, सवर्ण, सबका विकास हुआ. आइये एक नजर डालते हैं जारी सूची पर. इस मौके पर ललन सिंह, आरसीपी सिंह, विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी , संजय झा सहित कई नेता मौजूद रहे।