الرئيسية एमपी समाचार JEE Advanced Answer Key 2020 Out-जेईई एडवांस परीक्षा 2020 की आंसर शीट...

JEE Advanced Answer Key 2020 Out-जेईई एडवांस परीक्षा 2020 की आंसर शीट जारी

JEE Advanced 2020 Answer Key 2020 Out

JEE Advanced Answer Key 2020 : आईआईटी दिल्ली ने ज्वाईंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एडवांस्ड) 2020 परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों को उनकी ‘रिस्पॉन्स’ देखने के लिए लिंक को एक्टिव कर दिया है।

इस लिंक के माध्यम से जेईई एडवांस परीक्षा 2020 में सम्मिलित हुए उम्मीदवार विभिन्न विषयों के लिए अटेम्प्ट किये गये आंसर्स देख सकते हैं।

आईआईटी द्वारा अब से कुछ ही देर में पहले जेईई एडवांस ऑफिशियल वेबसाइट, jeeadv.ac.in पर जारी अपडेट के अनुसार कैंडिडेट पोर्टल पर अपने लॉगिन के जरिए जेईई एडवांस ‘रिस्पॉन्स’ देख सकते हैं।

संस्थान द्वारा जानकारी दी गयी कि JEE Advanced Answer Key को जल्द ही जारी किया जाएगा। उम्मीदवार को विभिन्न पेपरों के प्रश्नों के लिए अटेम्प्ट किये गये अपने ‘रिस्पॉन्स’ को संस्थान द्वारा थोड़ी ही देर में जारी की जाने वाली ‘आंसर की’ से मिलान करके अपने संभावित स्कोर की जानकारी पा सकते हैं।

यह भी पढ़े : गर्लफ्रेंड और फिर ससुर को गोली मारने वाला SI संदीप दहिया गिरफ्तार

error: Content is protected !!
Exit mobile version