इंदौर। प्रदेश में 28 सीटों पर उप चुनाव होने वाले हैं। उपचुनाव को मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर हमलावर हैं और पलटवार करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही। इंदौर के रेसीडेंसी कोठी पर कांग्रेस पार्टी बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए पहुंची थी मगर प्रशासन के द्वारा कांग्रेसियों को रोक दिया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से रोके जाने पर मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार हमारी आवाज को दबाना चाहती है। पटवारी ने सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि सांभर में 100 रुपए की साड़ी के नाम पर भीड़ लगाकर मटके बांटे जा रहे हैं।
बच्चियों को कहा जा रहा की आओ बीटा साड़ी लेकर जाना
पूर्व मंत्री Jeetu Patwari ने कहा कि हमें रेसीडेंसी कोठी के भीतर प्रेस कांफ्रेंस करने से रोक दिया तो हमने बाहर जमीन पर बैठकर ही मीडिया से बातें कर ली। उन्होंने कहा कि सांवेर में रोज कलश यात्रा निकाली जा रही है भीड़ बढ़ रही है। यहां तक की 10 साल की बच्चियों को कहा जा रहा है कि आओ बेटा 100 रुपए की साड़ी लेकर जाना, 70 रुपए का हंडा भी लेकर जाना।
कोरोना के इंजेक्शन पर पटवारी ने उठाए सवाल
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कोरोनावायरस के इंजेक्शन पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोरोनावायरस का इंजेक्शन के एक डोज की एक इंजेक्शन की कीमत 50000 रुपए है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति को एक डोज में 5 इंजेक्शन लगते हैं जिसमें 250000 रुपए का खर्च आता है। ऐसे में अगर व्यक्ति को दो डोज लगाने पड़ जाए, तो फिर उसे सीधा सीधा 500000 रुपए का खर्चा आ जाएगा। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आपदा को आवश्यक समझने को कहा था लेकिन यहां आपदा भ्रष्टाचार का अवसर बन गई है। उन्होंने कहा कि इंदौर में दिल्ली की तर्ज पर गरीबों के लिए भी एक अस्पताल होना चाहिए।