नई दिल्ली। जियो ने अपने सबसे सस्ते 4जी स्मार्टफोन को 10 सितंबर गणेश चतुर्थी के दिन लॉन्च करने की घोषणा की थी, हालांकि किसी कारण से यह लॉन्चिंग टल गई। वहीं जियो ने अब अपने इस फोन को दीपावली में लॉन्च करने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन को मात्र 500 रुपए का डाउन पेमेंट कर बुक किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक जियो इस फोन को बाजार में धूम-धाम से उतारना चाहता है। इसको लेकर जियो ने करीब 5 बैंकों से करार किया है। वहीं जियो फोन में किसी तरह की कमी न हो इसलिए फोन की अच्छी तरह से टेस्टिंग कर रहा है।
जियो और गूगल दोनों ही कंपनियों ने बायान भी जारी किया है। कंपनी ने कहा कि इस फोन का नाम JioPhone Next नाम से रहा जाना है। इसे लेकर कंपनी कुछ यूजर्स के साथ फोन की टेस्टिंग को भी शुरू कर दिया है। फोन में जो भी कमियां आ रही है कंपनी उसपर अच्छी तरह से काम कर रही है। कंपनी के मुताबिक इस फोन को दिवाली सीजन में लॉन्च किया जाएगा।इस फोन की कीमत को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 5 हजार रुपए के करीब हो सकती है। ऐसे में बैंकों की मदद से ग्राहकों को 90 प्रतिशत तक फाइनेंस सुविधा भी दी जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस फोन को 500 रुपए की डाउन पेमेंट के साथ बुक किया जा सकता है।
भारतीय टेलीकॉम में धूम मचाने के बाद अब जियो स्मार्टफोन के बाजार में भी ग्राहकों को लुभाने में जुट गई है। बीते जून के महीने में रिलायंस जियो ने जियो फोन नेक्स्ट लॉन्चिंग की घोषणा की थी। कंपनी ने इस फोन को लेकर दावा किया था कि यह सबसे सस्ती कीमतों में लॉन्च किया जाएगा।दिवाली के पहले भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए यह फोन उपलब्ध किया जाएगा। जियो फोन नेक्स्ट फोन एंड्रॉयड 11 गो एडिशन पर काम करता है। इसमें क्वालकॉम 215 चिपसेट देखने को मिल सकता है। अब तक कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को 5.5 इंट के डिस्प्ले के (Jio Next 4G Smartphone Features) साथ बाजार में उतारा जा सकता है। इस फोन के दो वेरियंट मार्केट में उतारे जाएंगे।