الرئيسية प्रदेश इंदौर जीतू पटवारी पर FIR दर्ज आचार संहिता का उल्लंघन करने पर

जीतू पटवारी पर FIR दर्ज आचार संहिता का उल्लंघन करने पर

इंदौर | कांग्रेस के जीतू पटवारी पर एफ.आई.आर दर्ज आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी पर आचार संहिता के मामले पर FIR द्रर्ज पत् चला है की बर्थडे पार्टी में 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे इस मामले पर FIR दर्ज हुई है और इंदौर के प्रत्याशी प्रेम चांद्र गुड्डू पर भी FIR दर्ज की है रिटनिग अधिकारी की शिकायत दर्ज की गयी है सांवरे थाने में |

JITU PATWARI FIR
JITU PATWARI FIR

 

उपचुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए इंदौर में कांग्रेस और भाजपा नेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। कांग्रेस नेता सदशिव यादव ने भाजपा प्रवक्ता पर विज्ञापन में धार्मिक चिन्ह का उपयोग करने का केस दर्ज करवाया है। उधर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी और सांवेर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू, मकबूल पटेल और विकास सहित 6 लोगों पर केस दर्ज करवाया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version