ग्वालियर | जीवाजी यूनिवर्सिटी में बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष में फर्जी मार्कशीट बनाए जाने के मामले में कार्यपरिषद सदस्यों की शिकायत सीएम हाउस तक पहुंच गई है। मामले में सीएम हाउस काे पूरी स्थिति से अवगत कराने के लिए लिखा गया है उल्लेखनीय है कि बीएससी नर्सिंग|
ये भी पढ़े :छात्रवृत्ति घोटाला कर्मचारियों को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस
चतुर्थ वर्ष में फर्जी मार्कशीट जारी किए जाने की शिकायत कार्यपरिषद सदस्य अनूप अग्रवाल ने कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला से की थी। जांच में गड़बड़ी मिलने पर कुलपति ने 3 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया था इसके साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी गठित कर दी थी कमेटी ने जांच पूरी कर रिपोर्ट देने पहुंची उस समय कुलपति और रेक्टर प्रो. डीडी अग्रवाल की तबियत खराब होनेे कारण अवकाश पर चले गए थे। इसलिए कार्रवाई भी नहीं हो सकी। इसके बाद कार्यपरिषद सदस्यों ने मुख्यमंत्री तक पहुंचाई थी।
ये भी पढ़े :CONGRESS इस दिग्गज नेता को शिवराज कैबिनेट में शामिल करने की उठी मांग
Recent Comments