जीवाजी यूनिवर्सिटी ने सेमेस्टर परीक्षाओं के जारी किए टाइम टेबल

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय (जेयू) ने गुरुवार को सेमेस्टर परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं चार व पांच मार्च में शुरू होंगी। बीबीए फर्स्ट सेमेस्टर 4 से 25 मार्च, थर्ड सेमेस्टर 5 से 26 मार्च, फिफ्थ सेमेस्टर 7 से 28 मार्च, सेवंथ सेमेस्टर 4 से 22 मार्च, नाइंथ सेमेस्टर 5 से 23 मार्च तक होंगे। वहीं बीसीए फर्स्ट सेमेस्टर 4 से 22 मार्च, थर्ड सेमेस्टर 5 से 23 मार्च, फिफ्थ सेमेस्टर 7 से 24 मार्च, एलएलबी फर्स्ट सेमेस्टर 4 से 22 मार्च, थर्ड सेमेस्टर 5 से 23 मार्च, फिफ्थ सेमेस्टर 7 से 24 मार्च तक होंगे। एलएलएम थर्ड सेमेस्टर 5 से 10 मार्च तक, एलएलएम फर्स्ट सेमेस्टर 4 से नौ मार्च तक तक होंगे। एमबीए फुल टाइम फर्स्ट सेमेस्टर 4 से 23 मार्च तक, थर्ड सेमेस्टर 3 से 30 मार्च तक, एमलिव फर्स्ट सेमेस्टर 4 से 11 मार्च तक होंगे।

 

सभी परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे की पाली में होगी। पीजीडीसीए फर्स्ट सेम 4 से 14 मार्च तक दोपहर 2 बजे से सांय 5 बजे की पाली में होगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र 28 फरवरी तक फार्म भर सकते हैं। छात्रों को परीक्षा के टाइम टेबल का बेसब्री से इंतजार था। क्योंकि इस बार परीक्षाएं ऑफलाइन हो रही हैं। इसलिए छात्रों को तैयारी भी करनी है। हालांकि पहले छात्रों को उम्मीद थी कि दो कोरोना काल की तरह इस बार भी परीक्षा ओपनबुक से होंगी। लेकिन शासन ने परीक्षाएं ऑफलाइन कराने की वजह से छात्रों को परीक्षा की तैयारी करनी पड़ेगी।

 

जेयू ने एमए, एमकाम, एमएससी प्राइवेट फर्स्ट सेमेस्टर, बीएड पार्ट-टाइम फर्स्ट सेमेस्टर, बीएड फर्स्ट सेमेस्टर, थर्ड सेमेस्टर, बीएडएमएड फर्स्ट सेमेस्टर, एमएड फर्स्ट सेमेस्टर, थर्ड सेमेस्टर, बीएबीएड, बीएससीबीएड फर्स्ट सेमेस्टर, बीई इलेक्ट्रोनिक्स, केमिकल, कम्प्यूटर साइंस फर्स्ट से एट्थ सेम तक के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तारीख 28 फरवरी कर दी है। इसके बाद 3 मार्च तक लेट फीस के साथ भी भरे जा सकेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!