28.8 C
Bhopal
Friday, September 20, 2024

रेलवे में निकलीं नौकरियां 10वीं पास के लिए , इन पदों के लिए करें अप्लाई

Must read

नई दिल्लीः RRB पश्चिम रेलवे (Railway Recruitment Board Western Railway) के विभिन्न विभागों में ट्रे़ड अपरेंटिस (Trade Apprentice) के पदों पर भर्ती के नोटिफिकेशन (Railway Job Notification) जारी किया गया है. इसके तहत कुल 561 पदों पर भर्ती होगी, जिनमें 10वीं पास कैंडिडेट आवेदन (10th pass can Apply) कर सकेंगे. इच्छुक उम्मीदवार पश्चिम रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें | 
 
इन पदों पर निकली भर्ती (Railway Vacancy Detail)
 
इलेक्ट्रीशियन (Electrician) – 160
फिटर (Fitter)  – 140
टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस  (Technology System Maintenance) – 50
वेल्डर गैस एंड इलेक्ट्रानिक्स (Velder Gas and Electronics) – 30
पम्प ऑपरेटर कम मशीन (Pump cum Machine Operator) – 20
कारपेंटर (Carpenter) – 15
वायरमैन (Wireman) – 15
पेंटर (Painter)  – 10
हिंदी स्टेनोग्राफर (Hindi Stanographer) – 07
इंग्लिश स्टेनोग्राफर (English Stanographer)- 05
मशीनिस्ट (Machinist) – 05
हॉर्टीकल्चर असिस्टेंट (Horticultur Assistant)- 05
गार्डनर (Gardner)- 02
फ्लोरिस्ट एंड लैंडस्केपिंग ( Florist & Landscaping) – 02
 
योग्यता (Eligibility)
आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा की परीक्षा पास होने के साथ ही संबंधित काम में आईटीआई की डिग्री (ITI in Related Trade) भी होना चाहिए.
 
महत्त्वपूर्ण तारीखें (Important Dates) 
ऑनलाइन आवेदन शुरू (Online Application Date) – 20 जनवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (Last Date of Online Application) – 27 फरवरी 2021
 
आयु सीमा (Age Limit)
पश्चिम रेलवे में ट्रेड अपरेंटिस साल 2021 के पदों पर आवेदकों की उम्र 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा रिजर्व कैटेगरी में आवेदकों को अधिकतम आयु वर्ग सीमा में कुछ छूट मिलेगी | 
 
यहां करें आवेदन (Apply Here)
इच्छुक उम्मीदवरा पश्चिम रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट WCR.indianrailways.gov.in पर जाकर 27 फरवरी 2021 के पहले ऑनलाइन आवेदन करें.

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!