ग्वालियर: ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) ने ग्वालियर पूर्व के एएनएम शिशु मंदिर में अपना वोट डाला इस मौके पर सिंधिया ने कहा कि उन्होंने पहली बार बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में वोट डाला और इस बात का उन्हें गर्व है। साथ ही सिंधिया ने कांग्रेस (CONGRESS) पर भी आरोप लगाया कि कहा कि कांग्रेस ने ओछी राजनीति करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और उन्हें पूरा भरोसा है कि जनता सत्य का साथ देगी। सिंधिया ने उपचुनाव की सभी सीटें जीतने का दावा भी किया।
सिंधिया ने कहा कि शिवराज की सरकार जनहितैषी सरकार है। अमन चैन की सरकार है और सरकार का ऐतिहासिक कार्यकाल होगा। हर वर्ग को सरकार की योजनाओं का फायदा मिलेगा। सिंधिया ने बीजेपी के सभी उम्मीदवारों को बधाई भी दी। साथ ही बीजेपी की पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता माया सिंह ने भी ग्वालियर पूर्व के मतदान केंद्र पर वोट डाला और कहा कि मतदाता जानते है कि कांग्रेस ने विश्वास तोड़ा
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप