الرئيسية एमपी समाचार ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले तीसरी लहर से बचने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र...

ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले तीसरी लहर से बचने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र सहारा

Scindia

ग्वालियर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है, कि इस साल के अंत यानी दिसंबर तक देश में 200 करोड़ वैक्सीन उपलब्ध होंगी। जो देश के लोगों के लिए पर्याप्त हैं। उन्होंने कहा, कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए एकमात्र वैक्सीनेशन ही सहारा है। इसलिए हमें जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाना चाहिए।

सांसद सिंधिया ने कहा, कि सरकार कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से मिली चुनौतियों से निपटने के लिए तैयारी कर चुकी है। चाहे ऑक्सीजन की बात रही हो चाहे दवाओं की और चाहे अस्पतालों में बेड की पोजीशन की बात हो। सरकार ने हर जगह सफलतापूर्वक लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रभावी कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा ,कि ग्वालियर चंबल संभाग के हर जिले में क्वारंटाइन सेंटर खोलें गए हैं। ऑक्सीजन के प्लांट भी लगाए गए हैं।

वहीं बाहर से आने वाली ऑक्सीजन के परिवहन के लिए वायु सेना की भी मदद ली गई। लेकिन इस महामारी से निपटने के लिए वर्तमान में वैक्सीनेशन ही एकमात्र सहारा है। उन्होंने कहा, कि शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी जल्द ही वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया जाएगा। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग सके।

राज्यसभा सांसद सिंधिया ने इस बात से इनकार किया ,कि देश में वैक्सीन की किसी तरह की कोई कमी है। उन्होंने कहा ,कि देश में ही दिसंबर तक 200 करोड़ वैक्सीन उपलब्ध होंगी। सांसद सिंधिया ने इस बात पर खुशी जताई ,कि मध्यप्रदेश में संक्रमण की दर में कमी आई है और पॉजिटिविटी रेट भी घटा है। पर्याप्त चिकित्सक पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए भी सरकार विचार कर रही है। किल कोरोना अभियान में सभी लोगों की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की है, कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। अभी भी हम पर्याप्त सुरक्षा कवच अपनाकर इस महामारी से बच सकते हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क लगाने और हाथों को लगातार धोते रहने की भी उन्होंने सलाह दी है ।

error: Content is protected !!
Exit mobile version