G-LDSFEPM48Y

ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए लापता, कांग्रेस विधायक ने ट्विटर पर डाला पोस्टर

ग्वालियर । राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के कोरोना काल में ग्वालियर नही आने पर जोरदार सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने अपने ट्वीट के जरिये सिंधिया को घेरते हुए उन्हें लापता ही नही बताया ,बल्कि उनके फोटो के ऊपर ” गुमशुदा की तलाश” लिखकर उन्हें खोजने की विनम्र अपील भी लोगों से की हैं।

कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने बीजेपी नेता सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के फोटो के ऊपर गुमशुदा की तलाश लिखकर टि्वटर पर पोस्ट किया है। उन्होंने कोरोना संकट के दौरान ग्वालियर के परेशान लोगो की मदद करने की बजाय अपने निजी कार्य से विदेश जाने पर भी तंज कसा हैं। साथ ही सिंधिया पर हमला करते हुए कहा, कि जब ग्वालियर में सब कुछ सामान्य हो जाएगा ,तब महाराजा का कांरवा ग्वालियर शहर में आयेंगा।

इतना ही नही सिंघिया के विदेश में जाने और जनता को रामभरोसे छोड़ने का भी विधायक ने आरोप लगाया हैं। ट्वीट में कांग्रेस विधायक ने यह भी कहा ,कि अभी कोई चुनाव नहीं है। आम लोग अभी आपके किस काम के है। ग्वालियर के दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस विधायक के इस ट्वीट के बाद प्रदेशभर में सियासत गरमा गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!