ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विकास कार्यों की समीक्षा कर दिए ये निर्देश

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्याेतिरादित्य सिंधिया ने आज कलेक्ट्रेट में ग्वालियर के विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दाैरान ग्वालियर के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक ड्राफ्ट तैयार किया गया है। नागरिक उडडयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पर्यटन को सहेजने और बढ़ावा देने के लिए 9 सूत्र बताए। उन्होंने कहा कि इन्हीं 9 थीम के आधार पर ग्वालियर के पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा और ग्वालियर विश्व पर्यटन के नक्शे पर अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज करा सकेगा।

 

इस दाैरान पत्रकारों से चर्चा में बैठक के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बैठक में सभी लोगों के सुझाव सुने गए और उसके बाद तय हुआ कि 9 थीम पर ग्वालियर के पर्यटन को बढ़ाएंगे। पहला हमारी विरासत का सर्किट, दूसरा पुराने इतिहास और राजपरिवार के साथ जुड़ा सर्किट, तीसरा संगीत का सर्किट, चौथा वाइल्ड लाइफ का सर्किट,पांचवा शेष मध्यप्रदेश का सर्किट इसमें ओरछा, चंदेरी आदि रहेंगे, छठा धार्मिक सर्किट, जिसमें पीतांबरा, धूमेश्वर आदि रहेंगे, सातवां एडवेंचर स्पोर्ट्स सर्किट जिसमें हाट एयर बलून, राफ्टिंग आदि रहेंगे, आठवां हस्तशिल्प का सर्किट, जिसमें ग्वालियर का पत्थर, चंदेरी की साड़ी आदि रहेंगे और नौवां इवेंट्स का कैलेंडर बनेगा, जैसे तानसेन संगीत समारोह होता है, कल्चरल फेस्टिवल होना चाहिए। इस मौके पर सिंधिया ने महिला सुरक्षा को लेकर एक पहल करते हुए स्मार्ट सिटी की बसों में चल रही महिला कंडक्टरों को भी सम्मानित किया।

 

इसमें स्थानीय टूरिस्ट सर्किट से लेकर आगरा और ओरछा तक को ग्वालियर को बेहतर पर्यटन कनेक्ट करने का सुझाव बताया गया था। एक माह का समय सिंधिया ने अफसरों को दिया था। इसके बाद मंगलवार को हुई बैठक में मंथन किया गया। ग्वालियर के पुराने वैभव को पर्यटन प्लान में शामिल करने को प्राथमिकता दी जाएगी। पर्यटन प्लान में कई बिंदुओं को शामिल किया गया है। इनमें पर्यटकों की रुचि को ध्यान में रखकर टूरिस्ट सर्किट रूट का निर्धारण हेरीटेज, संस्कृति, संगीत इत्यादि के आधार पर तैयार करना है। इसमें विशेषज्ञ पर्यटन सलाहकार नियुक्त करने, पर्यटकों की सुरक्षा व पर्यटन के लिहाज से विशेष यातायात वाहन, अंतरराष्ट्रीय स्तर की पर्यटन वेबसाइट, स्थानीय आर्ट एंड क्राफ्ट को बढ़ावा देना, एडवेंचर स्पोर्ट्स मसलन पैराग्लाइडिंग, चंबल नदी में रिवर राफ्टिंग , राक क्लाइम्बिंग, स्थानीय खूबियों को बताते हुए पर्यटन का प्रचार, ग्वालियर के उत्तरी दिशा में मुरैना व आगरा की ओर और झांसी व चंदेरी के पर्यटन स्थल को जोड़ते हुए टूरिस्ट सर्किट शामिल हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!