Home प्रदेश ग्वालियर ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया बोले- देश में हर व्‍यक्ति एक समान तो सभी की...

ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया बोले- देश में हर व्‍यक्ति एक समान तो सभी की नीत‍ि भी एक होनी चाहिये

ग्‍वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया का कहना है कि हमारे देश में हर व्यक्ति 140 करोड़ जनता में एक समान है और एक समान है तो एक नीति सभी की होनी चाहिए। यहां मीडिया से बातचीत में ज्योतिरादित्य स‍िंंधिया ने कहा कि ये संकल्प बीजेपी का रहा है और ये संकल्प संविधान में भी है।

 

 

उन्‍होंने कहा कि आज जो 70 साल में नहीं हो पाया तीन तलाक को हटाने और जम्मू-कश्मीर में 370 को रद्द करने का और पूरे देश में एक समान नीति स्थापित करने का जो असंभव कार्य था उसे प्रधानमंत्री ने पूर्व में संभव किया।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा कि सभी से चर्चा करने के बाद समान नागरिक संहिता भी हम लोग संभव करवाएंगे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version