ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी को लेकर कही ये बड़ी बात

जबलपुर। सुधार के कारण ही मोदी सरकार बार बार आती है। हमारी सरकार गरीबों के लिए समर्पित हैं। हमारा संकल्प सुशासन का हैं। हमारा लक्ष्य केंद्र की सारी योजनाएं आखिरी पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाना हैं। विकास को लेकर हम न रुके है। न ही आगे रूकेंगे। मोदी सरकार ने आपदा में भी विकास की नई इबारत लिखी हैं। यह बातें केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मानस भवन में गरीब कल्याण सम्मेलन में कहीं।

 

उन्होंने केंद्र को योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया भारत ने 18 कोरोना वैक्सीन का निर्यात किया है। साथ ही 135 करोड़ आधार कार्ड भी बनाए गए हैं। गरीबों का उनका हक दिलाने सरकार नहीं रुकेगी। 8 सालों में नरेंद्र मोदी की सरकार में अद्भुत कार्य किए हैं। जिसका डंका दुनिया में बज रहा हैं।

 

 

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज मानस भवन में गरीब कल्याण सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना पीएम स्वनिधि योजना प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना के साथ-साथ अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ भी हितग्राहियों को दिया गया। जिसमें स्ट्रीट वेंडर योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजना के तहत हितग्राहियों को चेक वितरित भी किए गए। इस दौरान सांसद राकेश सिंह, विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, इंदु तिवारी, नंदनी मरावी अन्य मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!