ग्वालियर।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर तैयार हो रहे विपक्ष के संभावित गठबंधन पर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ 10 क्षेत्रीय पार्टियों के संभावित गठबंधन को लेकर सिंधिया ने कहा कि देश में केवल एक ही फ्रंट है जनता का फ्रंट। एक-एक व्यक्ति के दिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी है।
बीजेपी ने विकास किया है अंत्योदय की सोच के साथ काम किया है प्रधानमंत्री के नेतृत्व पर जनता का विश्वास है इसलिए ऐसे कोई भी फ्रंट से पार्टी को कोई फर्क नही पड़ता। गौरतलब है कि ग्वालियर दौरे पर आए सिंधिया शहर विकास की बैठक के साथ निजी आयोजनों में शामिल होंगे लेकिन रीजनल पार्टियों के नए फ्रंट पर सिंधिया के वार ने एक बार फिर राजनीतिक गर्माहट को बढ़ा दिया है। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार (26 मार्च) को दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आए हैं। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया सुबह 9 बजे वायुयान द्वारा दिल्ली से ग्वालियर आए। ग्वालियर में सुबह 11 बजे से कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की है। बैठक में विकास के जितने भी प्रोजेक्ट प्रस्तावित थे और काम चल रहा है सभी पर बात की है। जिनका काम अभी तक शुरू नहीे हो सका है उनको जल्द शुरू करने के लिए कहा है।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया दोपहर 2.50 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में नगर निगम द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके पश्चात अपरान्ह 4.30 बजे ग्वालियर से चीनौर के लिये प्रस्थान करेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के पश्चात शाम 7.15 बजे ग्वालियर आकर नवीन राजस्व भवन संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में आंगनबाड़ी, संजीवनी क्लीनिक व पार्कों को गोद लेने के संबंध में बैठक लेंगे। केन्द्रीय मंत्रीसिंधिया 27 मार्च को सुबह ग्वालियर से ही 8.30 बजे गोरखपुर – वाराणसी स्पाइस जेट फ्लाइट का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इसके बाद सुबह 10.30 बजे नगर निगम द्वारा निर्मित जलालपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन करेंगे। सुबह 11.30 बजे एमआईटीएस पहुँचकर जीडीसीए की वार्षिक जनरल मीटिंग में शामिल होंगे। इसके बाद यहीं पर चंबल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक जनरल मीटिंग लेंगे। सिंधिया दोपहर 12.10 बजे बिरला हॉस्पिटल जायेंगे और वहाँ से विमानतल पहुँचकर दोपहर 12.40 बजे वायुमार्ग द्वारा नईदिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे