ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कामों की करेंगे समीक्षा

ग्वालियर। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 16 जनवरी को अफसरों के साथ बैठक कर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कामों की समीक्षा करेंगे। वे अब तक के सभी कामों के पूरे और अधूरे निर्माण को लेकर चर्चा करेंगे।

सिंधिया 15 जनवरी को रात 11.08 बजे नई दिल्ली से ग्वालियर पहुंचेंगे और 16 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। इस बैठक में विजन डॉक्यूमेंट को लेकर भी चर्चा होगी। बैठक के बाद सिंधिया रानीघाटी स्थित कृष्णायन गौशाला जाएंगे और उसके बाद पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामनिवास राठौर के लक्ष्मीपुरम घर, पूर्व सांसद बारेलाल जाटव के समाधिया कॉलोनी स्थित घर और पार्षद इरफान बेग के अवाड़पुरा स्थित घर पहुंचकर शोक व्यक्त करेंगे।

वहीं 17 जनवरी को सिंधिया सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के अलावा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद शाम 5 से 7 बजे तक जयविलास पैलेस में लोगों से मुलाकात करने के बाद शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!