الرئيسية प्रदेश भोपाल कोरोना से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जीती जंग, स्वस्थ होकर लौटे घर

कोरोना से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जीती जंग, स्वस्थ होकर लौटे घर

भोपाल :- भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होकर वापस घर लौट आए हैं। वे अभी दिल्ली में ही अपने आवास पर हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि देश और प्रदेश के लोकप्रिय नेता, हमारे अनुज ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरी तरह स्वस्थ हो कर घर लौटे है, ये अत्यंत आनंद और प्रसन्नता का विषय है। उनकी माताजी, श्रीमंत राजमाता ग्वालियर के स्वास्थ्य में शीघ्र सुधार हो ऐसी ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना।

दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया को बुखार, खांसी और गले की खराश होने के कारण 9 जून को दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद जांच में ज्योतिरादित्य और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद से ही दोनों का इलाज चल रहा था। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों की जांच की गई, जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

सिंधिया समर्थक कर रहे थे उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना

ज्योतिरादित्य सिंधिया के अस्पताल में भर्ती होने के बाद समर्थक उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे। इस दौरान महाकालेश्वर मंदिर और मुरैना के शनि मंदिर में उनके लिए पूजन भी करवाया गया था। समर्थकों को उम्मीद है कि कुछ दिन घर पर आराम करने के बाद वे वापस प्रदेश लौटेंगे और राज्यसभा सभी और विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां शुरू करेंगे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version