सिंधिया का सहभोज कार्यक्रम: बुलावे पर पहुंचे बीजेपी के दूसरे खेमें के नेता, सिंधिया ने की खास मुलाकात।

ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक अलग ही अंदाज ग्वालियर में आयोजित एक सहभोज कार्यक्रम में देखने को मिला है। सिंधिया ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को सहभोज पर आमंत्रित किया था। इस दौरान काफी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता सिंधिया के बुलावे पर उनके सहभोज में शामिल हुए, लेकिन उससे पहले सिंधिया ने एक-एक कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता से उनके बीच पहुंचकर 121 मुलाकात की। इस दौरान सिंधिया से मिलने वे लोग भी पहुंचे थे,जिन्हें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बेहद करीबी माना जाता है। इनमें बड़ा नाम जयसिंह कुशवाह, पूर्व जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा, राकेश जादौन का है। सिंधिया ने इनसे विशेष मुलाकात की है।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नरेंद्र सिंह तोमर के करीबी जयसिंह कुशवाहा से चर्चा में कहा,कि क्या आप मुझे अपने घर पर ग्रीन टी पर आमंत्रित नहीं करेंगे। इसी तरह 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के गुना लोकसभा सीट के प्रभारी रहे और के पी यादव को जीत का सेहरा पहनाने वाले सिंधिया के यादव वोट बैंक में सेंध लगाने वाले, बीजेपी के वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह यादव से भी सिंधिया ने मुलाकात की है।

सिंधिया के इस सियासी कार्यक्रम में बीजेपी के सभी मूल कार्यकर्ता और नेता पहुंचे थे। जयसिंह कुशवाहा ने बताया ,कि सिंधिया ने उनसे ग्रीन टी पर घर बुलाने के लिए कहा है। जय सिंह कुशवाह ने स्वीकार किया ,कि सिंधिया उनकी पार्टी के नेता और सर्वमान्य है। वही सिंधिया के गढ़ गुना में उनकी जीत का तिलिस्म तोड़ने वाले महेंद्र सिंह यादव भी सिंधिया से मिलने के बाद बेहद खुश नजर आए ,उन्होंने कहा, कि लोकसभा चुनाव में पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी थी, उसका निर्वहन उन्होंने गुना में किया था।

सिंधिया ने कहा, कि यह मेरा परिवार है ,एक एक व्यक्ति को सम्मान देना ,उनका उत्साहवर्धन करना ,ताकि जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है, जो हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी की सोच है, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की सोच है ,अंत्योदय की सोच विकास और प्रगति की सोच ,उसी पर मैं लगा हूं, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!