केंद्रीय मंत्री सिंधिया का एफबी अकाउंट हैक, देर रात साइबर एक्सपर्टो ने कुछ देर में किया रिकवर

धर्मेंद्र शर्मा, ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुधवार नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप में शपथ ली और रात में ही किसी ने उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया था। फेसबुक अकाउंट हैक करने वाले ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया के कुछ पुराने पोस्ट व वीडियो अपलोड कर दिए थे। पोस्ट किए गए अधिकांश वीडियाे एवं फाेटाे उनके कांग्रेस में रहने के समय से संबंधित थे। हालांकि अकाउंट हैकिंग की जानकारी लगने की कुछ देर बाद ही इसे रोक दिया गया था और डाटा भी रिकवर कर लिया गया था।

जानकारी के मुताबिक सांसद ज्याेतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार काे केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली थी। इसके बाद देर रात अचानक उनके फेसबुक अकाउंट से कई सारे पाेस्ट होने लगी। इन पोस्टों में उनके कांग्रेस में रहते हुए दिए गए बयान और वीडियाे शामिल थे। इन फाेटाे एवं वीडियाे के पाेस्ट हाेते ही हडकंप मच गया। तुरंत साइबर टीम काे एक्टिव किया गया। इसके चलते रात में ही साइबर एक्सपर्टो के द्वारा सभी पुराने पाेस्ट काे हटा दिया गया और डाटा भी रिकवर कर लिया गया है।

scindia facebook account hack

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!