ग्वालियर। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्विजय सिंह के उन पर दिए बयान को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि मैंने 15 साल पहले दिग्विजय सिंह पर टिप्पणी करना बंद दिया था, अब तो जनता ही दिग्विजय सिंह पर टिप्पणी करती है।
ग्वालियर को विकास से जोड़ेंगे
सोमवार रात ग्वालियर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने BJP को विकास करने वाली पार्टी बताया। सिंधिया ने कहा कि क्षेत्र, प्रदेश और देश में पीएम मोदी जी और सीएम शिवराज जी के नेतृत्व में BJP विकास का काम कर रही है। इस श्रृंखला में ग्वालियर को विकास से जोड़ने का लिए अनेक योजनाएं हम लेकर आ रहे हैं। ग्वालियर में नैरोगेज पर हेरिटेज ट्रेन चलाने की योजना पर जल्द ही अमल किया जाएगा।
रोड़ पर नाम की सियासत पर बोले- नियम के तहत होगा नाम
स्मार्ट रोड के नाम को लेकर चल रही सियासत पर सिंधिया ने कहा कि जो नियम है, उस नियम अनुसार निर्णय लिया जाएगा। आपको बतादें कि स्मार्ट रोड़ के नाम पर सियासत चल रही है। स्मार्ट रोड़ को हिन्दू महासभा ने वीर सांवरकर मार्ग रखने की मांग की है, वहीं मराठा समाज ने “महद जी सिंधिया मार्ग” नाम रखने की मांग उठाई है।
अब तो जनता ही दिग्विजय सिंह पर टिप्पणी करती है
दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर सिंधिया ने कहा कि दिग्विजय सिंह को लेकर मैंने टिप्पणी करना 15-20 साल से बंद कर दिया है। अब तो उनके बयानों पर जनता ने कई बार टिप्पणी कर दी है। दिग्विजय ने मालवा दौरे में कहा था कि महाराज हमें छोड़कर चले गए, इससे किसानों का नुकसान हुआ है।