Friday, April 18, 2025

कैलारस मेमू ट्रेन अब चलेगी इस स्टेशन से

ग्वालियर। कैलारस मेमू अब जल्द ही बिरला नगर स्टेशन से चलेगी। रेलवे ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है और इसके लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है। साथ ही भिंड-इटावा सहित अन्य पैसेंजर ट्रेनों के संचालन के लिए फिजिबिलिटी टेस्ट कराने की भी तैयारी है। यदि ओके रिपोर्ट आती है तो इसको लेकर भी जल्द ही निर्णय लिया जा सकता है। वर्तमान में ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे यात्रियों को खासी परेशानी झेलना पड़ रही है।

साथ ही हादसों की आशंका भी बढ़ गई है। ऐसे में बिरला नगर स्टेशन को विकल्प के रूप में उपयोग करने से मुख्य स्टेशन का काफी लोड कम किया जा सकता है। इस मुद्दे को लेकर नईदुनिया ने बिरला नगर से चलें ट्रेनें ताकि ग्वालियर स्टेशन पर यात्रियों का लोड हो कम अभियान की शुरुआत की है। इसी अभियान के तहत पांच नवंबर को यात्रीगण! कृपया एक घंटा पहले घर से निकलें शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर, मुख्य स्टेशन पर यात्रियों को होने वाली परेशानी को उजागर किया था।

इसी क्रम में 6 नवंबर को पेज दो पर बिरला नगर से पैसेंजर ट्रेनों का संचालन हो तो 12 हजार यात्रियों का लोड होगा कम शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया। खबर है कि रेलवे ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन जोड़ी कैलारस मेमू यानी छह ट्रेनों का संचालन बिरला नगर स्टेशन से किए जाने का प्रस्ताव तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेज दिया है। ये प्रस्ताव आपरेटिंग विभाग ने भेजा है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने इस खबर की पुष्टि की है।

अन्य ट्रेनों के संचालन के लिए संभावनाओं की तलाश
प्रथम चरण में रेलवे कैलारस मेमू का संचालन बिरला नगर से शुरू करने की योजना बना रहा है। जबकि ग्वालियर से भिंड-इटावा के बीच संचालित होने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों का संचालन बिरला नगर से किया जा सकता है या नहीं इसके लिए फिजिबिलिटी सर्वे कराया जाएगा। यदि रिपोर्ट पाजिटिव आती है तो इसका भी प्रस्ताव तैयार करके बोर्ड को भेजा जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!