‘अग्निपथ’ को लेकर कैलाश विजयवर्गीय और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बड़ी बात

जबलपुर। ​​​​​बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अग्निपथ स्कीम पर बयान देकर पार्टी में अलग-थलग पड़ गए हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विजयवर्गीय के अग्निवीर को सिक्योरिटी गार्ड रखने वाले बयान से किनारा कर लिया। गृहमंत्री ने कहा- किसी से जबरदस्ती नहीं कर सकते। बता दें, विजयवर्गीय ने कहा था कि BJP ऑफिसेस में सिक्योरिटी गार्ड रखना होगा तो अग्निवीरों को प्राथमिकता देंगे। सेना भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ स्कीम के विरोध में सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है। इसे देखते हुए राजधानी भोपाल के अलावा प्रदेश के बड़े रेलवे स्टेशन्स और बस स्टैंड्स पर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। वहीं, जबलपुर के रांझी थाने में अग्निपथ योजना का विरोध करने पर 4 युवाओं पर FIR दर्ज की गई है। ये युवा प्रोटेस्ट फॉर अग्निपथ ग्रुप बनाकर रेलवे स्टेशन चलकर रेल रोकने और तोड़फोड़ करने की योजना बनाने की बात कर रहे थे।

 

जबलपुर साइबर पुलिस को सूचना मिली थी कि रांझी के कुछ लड़के रामलीला मैदान में जमा होने के लिए वॉट्सऐप पर अपील कर रहे हैं। उनका प्लान है कि सभी लोग इकट्ठा होकर रेल रोकने और स्टेशन में तोड़फोड़ करने का काम करेंगे। सोशल मीडिया में यह ग्रुप रांझी निवासी देवांश मौर्या ने ‘प्रोटेस्ट फॉर अग्निपथ’ नाम से बनाया था। उसने ग्रुप में प्रियांशु नामदेव, युवराज चक्रवर्ती और ऋतिक बंशकार को भी एडमिन बनाया था।

 

सेना भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ स्कीम के विरोध में सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है। इसे देखते हुए राजधानी भोपाल के अलावा प्रदेश के बड़े रेलवे स्टेशन्स और बस स्टैंड्स पर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। वहीं, जबलपुर के रांझी थाने में अग्निपथ योजना का विरोध करने पर 4 युवाओं पर FIR दर्ज की गई है। ये युवा प्रोटेस्ट फॉर अग्निपथ ग्रुप बनाकर रेलवे स्टेशन चलकर रेल रोकने और तोड़फोड़ करने की योजना बनाने की बात कर रहे थे।जबलपुर साइबर पुलिस को सूचना मिली थी कि रांझी के कुछ लड़के रामलीला मैदान में जमा होने के लिए वॉट्सऐप पर अपील कर रहे हैं। उनका प्लान है कि सभी लोग इकट्ठा होकर रेल रोकने और स्टेशन में तोड़फोड़ करने का काम करेंगे। सोशल मीडिया में यह ग्रुप रांझी निवासी देवांश मौर्या ने ‘प्रोटेस्ट फॉर अग्निपथ’ नाम से बनाया था। उसने ग्रुप में प्रियांशु नामदेव, युवराज चक्रवर्ती और ऋतिक बंशकार को भी एडमिन बनाया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!