कैलाश विजयवर्गीय बोले- लड़कियां इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि शूर्पणखा लगती हैं

इंदौर।लड़कियां इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि बिल्कुल शूर्पणखा लगती हैं। ये कहना है बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का। उनका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे लड़कियों को अच्छे और ढंग के कपड़े पहने की नसीहत दे रहे हैं। उन्होंने युवाओं में तेजी से बढ़ रही नशे की लत पर भी गुस्सा जताया। कैलाश विजयवर्गीय का ये वीडियो बुधवार का है। वे इंदौर के एयरपोर्ट रोड स्थित _महावीर बाग में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।कैलाश विजयवर्गीय भगवान महावीर और हनुमान जी के व्यक्तित्व को लेकर अपनी बात कह रहे थे। उन्होंने कहा कि इंदौर हर बात में नंबर वन है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे इस देश के भविष्य हैं। यदि उनका आचरण मर्यादित और संतुलित होगा तो राष्ट्र निर्माण में उनका स्वर्णिम योगदान हो सकेगा। लेकिन अगर वे नशे के शिकार होंगे तो किस तरह का राष्ट्र बनेगा, यह सहज सोचा जा सकता है।

 

 

कैलाश विजयवर्गीय पहले भी इंदौर में युवाओं के नशे में लिप्त होने पर चिंता जाहिर कर चुके हैं। पिछले महीने उन्होंने पितृ पर्वत पर आयोजित हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन में आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्रीश्री रविशंकर के सामने इस पर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि वे युवाओं को नशे से दूर करने के संबंध में अभियान चलाएंगे। इसके लिए वे युवाओं को अध्यात्म से जोड़ेंगे।विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस ने कहा कि महिलाओं का अपमान करना बीजेपी की आदत है। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी पीयूष बबेले ने ट्वीट किया कि अब लड़कियां क्या पहनेगी, यह बीजेपी तय करेगी। इस पर कैलाश ने सफाई दी कि पूरा बयान कोई नहीं बता रहा, उसे तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं। रास्ते में छोटे कपड़ों और नशे में धुत्त लड़की तमाशा कर रही थी। उसे क्या कहा जाए, वह शूर्पणखा जैसी ही लगेगी। लड़कियों को उनकी पसंद के कपड़े पहनने का अधिकार है और हम तो बेटियों को देवी जैसा ही मानते हैं, लेकिन जो सब मैंने देखा, वह शहर की संस्कृति से मेल नहीं खाता। पूरा शहर इन चीजों को लेकर चिंतित है।

 

 

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय 25 दिनों बाद अमेरिका से इंदौर लौटे। लौटते ही वे एयरपोर्ट से सीधे पितृ पर्वत पहुंचे। भगवान हनुमान के दर्शन करने के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा में बिहार सरकार को घेरा। कहा, बिहार में सत्ता परिवर्तन हुआ तब मैं अमेरिका में था। वहां मुझे एक परिचित ने कहा कि हमारे विदेश में जैसे लड़कियां बॉयफ्रेंड बदलती है वैसे बिहार की राजनीति है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!