उपचुनाव में धमाके दार जीत पर कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस को लेकर कही ये बड़ी बात

इंदौर। किसान आंदोलन के साथ ही महंगाई समेत विपक्ष के तमाम मुद्दों को जनता ने नकार दिया है। मंगलवार को उपचुनावों के परिणाम पर टिप्पणी करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने यह बात कही। बंगाल के प्रभारी रहे विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि जिस तरह इस्लाम का प्रवेश तलवार के बल पर हुआ उसी तरह बंगाल में टीएमसी की सरकार भी तलवार के दम पर बनी। वहां भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रचारकों पर सौ-सौ झूठे मुकदमे लादे जा रहे हैं।

बात दे विजयवर्गीय ने इंदौर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश समेत अन्य तमाम राज्यों के उपचुनावों में अधिकांश स्थानों पर भाजपा ही जीती है। ज्यादातर सीटें ग्रामीण क्षेत्रों की है। इससे साबित होता है कि किसान भी मोदी सरकार के साथ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने हित में उठाए कामों का वे समर्थन करते हैं। ममता बनर्जी की कांग्रेस पर की गई टिप्पणी पर भी विजयवर्गीय ने पलटवार किया और कहा कि उन्हें कांग्रेस को प्रमाण पत्र देने से पहले यह सोच लेना चाहिए कि वे खुद भी कांग्रेस में रह चुकी हैं।

उपचुनाव में तीन सीटों पर मिली जीत का जश्न इंदौर भाजपा कार्यालय पर मनाया गया। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के साथ जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की। ढोल-ढमाकों के साथ मिठाई वितरित की गई। पूर्व विधायक गोपी नेमा के साथ कांग्रेस से भाजपा में आए प्रमोद टंडन समेत तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस जश्न में शामिल हुए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!