भोपाल। मध्यप्रदेश के उपचुनावों में भाजपा की विजय के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज से मुलाकात कर उन्हें जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी। पूर्व सीएम ने बयान दिया कि कांग्रेस अब मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के विकास में हम इनके साथ है, विपक्ष पूरी तरह सरकार का साथ देगी। किसान, गरीब, बेरोजगारों के मुद्दे को उठाने का काम करेंगे।
चुनाव नतीजों पर कांग्रेस जल्द बैठक बुलाकर हार की समीक्षा करेगी। वहीं इमरती देवी की हार पर पूर्व सीएम ने कहा है कि जब जनता ही उन्हें घर बैठाने का फैसला कर लिया है तो मैं क्या कर सकता हूं बता दें मध्यप्रदेश उपचुनावों में भाजपा को 19 और कांग्रेस ने 9 सीटों पर जीत दर्ज की है। जनआशीर्वाद के बाद मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार बरकरार रहेगी।
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप