الرئيسية प्रदेश कमलनाथ की पीसीसी में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा शिवराज तय...

कमलनाथ की पीसीसी में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा शिवराज तय करने वाले कौन की क्या तमाशा है

भोपाल। कांग्रेस और बीजेपी में हमेशा से एक विरोध रहा है, बीजेपी और कांग्रेस का एक दूसरे के लिए हमेशा यही कहना रहता है की हम कोई भी अच्छा नियम बनाये उन्हें तो विरोध करना ही है। हाल ही में ये बात दिर सिद्ध हुई है, जब मुख्यमंत्री शिवराज ने आइफा अवार्ड के आयोजन के लिए मना कर दिया।

ये भी पढ़े : भिंड कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने दिए निर्देश कहा मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक किया जाये

Kamal Nath ने क्या तंज कसे शिवराज पर –  
  • तब Kamal Nath ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आइफा अवार्ड के आयोजन को तमाशा बताने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि यह जनता तय करती है कि क्या तमाशा है और क्या तमाशा नहीं है, शिवराज जी यह तय करने वाले कौन होते है।
  • वह शिवराज जिन्होंने 15 वर्ष सिर्फ तमाशा किया वो आईफ़ा के आयोजन को तमाशा बता रहे हैं।
  • जिन शिवराज के राज में प्रदेश की पहचान माफियाओ से थी मिलावट खोरो से थी, उनको तो ऐसे आयोजन तमाशे ही लगेंगे।
  • शिवराज जी इतना झूठ बोलते हैं कि झूठ भी शर्मा जाए। कभी कहते हैं कि आईफा के लिए हमारी सरकार ने पैसे का आवंटन किया।
  • हमने आईफा के लिए एक रुपए का भी ना बजट में कोई प्रावधान किया और ना ही कोई आवंटन किया।

ये भी पढ़े : Donald Trump और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित

  • गोपाल भार्गव ने स्वास्थ्य केंद्र के दौरे के दौरान खुद देखा कि डॉक्टर, नर्स यहाँ तक की चपरासी तक गायब है।
  • उन्होंने सच को स्वीकार किया, उन्हें बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं आगे भी वे इसी प्रकार सच बोलते रहेंगे।
  • भाजपा शासकीय तंत्र के भरोसे चुनाव जीतना चाहती है, उसे जनता पर भरोसा नहीं है।
  • भाजपा का बिल्ला जेब में लिए घूम रहे अधिकारियों की पोस्टिंग उपचुनाव वाले क्षेत्रों में की जा रही है।

 ये भी पढ़े : कांग्रेस के केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के भाई का निधन, ऐम्स में थे भर्ती

चुनाव के बाद पुलिस से हिसाब लूंगा – 

मैं पुलिस से निवेदन करना चाहता हूं कि वह अपनी वर्दी की इज्जत रखें और जो अधिकारी भाजपा का बिल्ला जेब में रखकर काम कर रहे हैं, उन्हें भी कहना चाहता हूं कि चिंता ना करें, जनता को गवाह बना कर चुनाव के बाद इन सब से भी हिसाब लूंगा।

ये भी पढ़े  : भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 63 लाख के पार

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samacha का मोबाइल एप  

error: Content is protected !!
Exit mobile version