الرئيسية प्रदेश कमलनाथ जी, सुन लीजिए हां, मैं कुत्ता हूं मालिक मेरी जनता: ज्योतिरादित्य...

कमलनाथ जी, सुन लीजिए हां, मैं कुत्ता हूं मालिक मेरी जनता: ज्योतिरादित्य सिंधिय

मध्य प्रदेश | में चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है। ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप चरम पर है। शनिवार को राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोक नगर के शाढौरा में भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी के समर्थन में जनसभा की। सिंधिया ने कहा, ‘कमलनाथ जी यहां आते हैं और कहते हैं कि मैं कुत्ता हूं। सिंधिया बोले- कमलनाथ जी, सुन लीजिए। 
 
यह भी पढ़े : नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, में बोले राहुल लोधी के इस्तीफा को लेकर
 
हां, मैं कुत्ता हूं, क्योंकि मेरा मालिक मेरी जनता है, जिसकी मैं सेवा करता हू  कुत्ता अपने मालिक और अपने दाता की रक्षा करता है। हां, कमलनाथ जी मैं कुत्ता हूं, कोई भी व्यक्ति मेरे मालिक के साथ भ्रष्टाचार करेगा और उसे अंगुली दिखाएगा, तो कुत्ता उसे काटेगा।

 

 

 

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप

 
error: Content is protected !!
Exit mobile version