ग्वालियर। पूर्व सीएम कमलनाथ शनिवार को ग्वालियर दौरे पर आए, जहां वो हजीरा सब्जी मंडी में आयोजित कांग्रेस के धरने में शामिल हुए।
प्रदेश में विकास की तस्वीर बदहाल
इस दौरान कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ग्वालियर की मंडी के 1500 लोगों को बिना प्लान और विस्थापन के हटाया गया है ग्वालियर के इतिहास में अन्याय उदाहरण और लोकतंत्र की हत्या है। कमलनाथ ने सब्जी कारोबारियों से कहा कि – मैं न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए आप के बीच आया हूं। कमलनाथ ने कहा- ग्वालियर ही नहीं प्रदेश के हर जिले और प्रदेश की ऐसी ही तस्वीर है। हमारा नौजवान बेरोजगार भटक रहा है, किसान किसान खाद बीज के लिए भटक रहा है, प्रदेश में महिला अत्याचार बढ़ रहे हैं। ग्वालियर 45 साल पहले समृद्ध शहर था लेकिन आज ये जबलपुर से भी पिछड़ गया है।
UP चुनाव संस्कृति बचाने का संघर्ष
यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारक बनाए जाने पर कमलनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव देश की संस्कृति बचाने का संघर्ष है, हमारे देश की संस्कृति जोड़ने की संस्कृति है, उसी संस्कृति को बचाने के लिए हम उत्तर प्रदेश में लड़ रहे हैं, जनता भी इस बात को समझ रही है।
MP चुनाव को लेकर बोले- मैं शिवराज-मोदी कर तरह घोषणा नही करता
वहीं 2023 में एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर कमलनाथ ने कहा कि MP में कितनी सीटें आएंगी यह मैं नहीं कहता, मैं ना तो मोदी हूं ना शिवराज सिंह चौहान हूं, जो ये घोषणा करे कि 200 पार, डेढ़ सौ पार होगी, मुझे मध्यप्रदेश के मतदाताओं पर भरोसा है। हमारी 15 महीने की सरकार में सौ रुपए में 100 यूनिट बिजली दे रहे थे आज बिजली के दाम से आम लोग, व्यापारी, किसान सब परेशान है।