16.1 C
Bhopal
Saturday, November 23, 2024

कमलनाथ ने अप्रत्यक्ष तोर पर कहा शिवराज को नालायक, और बोले पहले 15 साल का हिसाब दे

Must read

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने आज जारी एक बयान में कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री Kamalnath जी ने वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज जी को लेकर अपने संबोधन में कभी भी नालायक शब्द का उपयोग नहीं किया लेकिन पता नहीं क्यों शिवराज जी बार-बार कमलनाथ जी के हवाले से खुद को नालायक बताने पर तुले हुए हैं ? सलूजा ने बताया कि पूर्व में भी कमलनाथ जी ने भोपाल में एक पत्रकार वार्ता में कहा था कि “कुछ मित्र लायक होते हैं, कुछ नालायक “ उसमें भी उन्होंने शिवराज जी का नाम नहीं लिया था लेकिन शिवराज जी कई दिनों तक बार-बार यह दोहराते रहे कि मुझे कमलनाथ जी ने नालायक बताया।

आज भी ग्वालियर में पत्रकार वार्ता में  पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने अपने संबोधन में कहा कि  हमने 26 लाख किसानों का कर्ज माफ किया । 53 लाख किसानों के  कर्ज माफी के आवेदन आए थे, उसको लेकर पूरी प्रक्रिया का पालन करना पड़ा क्योंकि कई किसानों के चार-चार खाते थे। हमने फसल ऋण माफी की घोषणा की थी लेकिन कईयों ने मकान-ट्रैक्टर व अन्य लोन ले रखे थे, जिसके कारण वह पात्र नहीं थे। अब यदि कोई 26 लाख किसानों की हमारी कर्ज माफी पर सवाल उठाए या कहे कि 53 लाख किसानो के ऋण माफ़ी के आवेदन की प्रक्रिया को 10 दिन में पूरा करो तो वह नालायक वाली ही बात होगी, मतलब वह अक़्लमंदी वाली बात नहीं होगी। लेकिन पता नहीं क्यों उनके बयान को  तोड़ मोड़ कर शिवराज जी द्वारा गलत संदर्भ में उपयोग किया जा रहा है?

सलूजा ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर भी शिवराज जी झूठ बोल रहे हैं। वह कह रहे है कि हमने फसल बीमा की राशि जमा की तो वह सच्चाई जान लें कि कमलनाथ सरकार ने अपने अंश की 509 करोड रुपए की राशि तत्काल जमा करवा दी थी। शिवराज सरकार ने जो 2200 करोड़ की राशि जमा की है, वह उनकी सरकार की ही बकाया राशि थी और प्रदेश के किसानों को जो प्रधानमंत्री फसल योजना का आज लाभ मिल रहा है, वह भी कमलनाथ सरकार द्वारा अपने अंश की जमा करायी गयी राशि के कारण ही मिल रहा है। यह ज़रूर सच है कि शिवराज सरकार की पुनर्वापसी के बाद प्रदेश में किसानों की आत्महत्याओं का दौर शुरू हो चुका है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से किसानों की आत्महत्या की खबरे रोज़ सामने आ रही है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!