कमलनाथ बोले- सीधी कांड ने पूरे देश में MP को कलंकित किया, विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले दिनों सीधी पेशाब कांड के बाद लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है। सीधी के बाद इंदौर, शिवपुरी, ग्वालियर और सागर से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रदेश में आदिवासी समुदाय पर लगातार हो रहे अत्याचार के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है। कमलनाथ ने राज्यपाल से आदिवासी समुदाय की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की मांग की है।

 

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि “हमने राज्यपाल से मुलाकात की है और उन्हें इस घटना (एक व्यक्ति प्रवेश शुक्ला ने एक आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब किया था) के बारे में सूचित किया है, जिसने पूरे देश में एमपी की छवि को खराब कर दिया है। एमपी आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार में नंबर एक है। हमने उन्हें जानकारी दी है कि किस तरह से मध्य प्रदेश पूरे देश में कलंकित हुआ है पूरे देश में सीधी पेशाब कांड के बाद, पर एमपी में नंबर वन है। कमलनाथ ने लगातार हो रहे आदिवासी समुदाय पर अत्याचार के खिलाफ विधानसभा में मुददा उठाने की बात कही है।

 

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल से मुलाकात में कहा कि राज्यपाल खुद आदिवासी समुदाय से आते हैं। इसीलिए उनकी पीड़ा, वंचना और संघर्ष को आप से बेहतर कौन जान सकता है। लेकिन हमारा दुख तब और बढ़ जाता है जब आदिवासियों पर अत्याचार सत्ताधारी दल के नेताओं के द्वारा या उनके संरक्षण में किए जाते है। भाजपा नेता अपराधियों को संरक्षण देते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!