भोपाल।मध्यप्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अनूपपुर ज़िले के कोतमा में पेट्रोल के 100 रुपए पार होने पर ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि देश में रिकॉर्ड महंगा पेट्रोल मध्यप्रदेश के अनूपपुर ज़िले के कोतमा (100.31 रुपए) में मिल रहा है।मधयप्रदेश में सादा पेट्रोल शतक के पार,लगातार नौंवे दिन दाम बढ़े हैं, महंगाई चरम पर है। भाजपा सरकार में हर चीज़ में अव्वल प्रदेश…?
पता नहीं कब सरकार जागेगी, कब करों में कमी कर जनता को राहत प्रदान करेगी
पेट्रोल-डीज़ल और रसोई गैस की मूल्यवृद्धि के विरोध में कांग्रेस के आव्हान पर 20 फरवरी को प्रदेश बंद को सफल बनाकर इस मूल्य वृद्धि का विरोध करें।
पेट्रोल-डीज़ल व रसोई गैस की मूल्यवृद्धि के विरोध में कांग्रेस के आव्हान पर 20 फ़रवरी को प्रदेश बंद को सफल बनाकर इस मूल्यवृद्धि का विरोध करे।
देश में रेकोर्ड महँगा पेट्रोल मध्यप्रदेश के अनूपपुर के कोतमा में 100.31 रुपये..!
प्रदेश में सादा पेट्रोल शतक के पार , लगातार नौवे दिन दाम बढ़े , महंगाई चरम पर..
भाजपा सरकार में हर चीज़ में अव्वल प्रदेश…?
पता नहीं कब सरकार जागेगी , कब करो में कमी कर जनता को राहत प्रदान करेगी ?— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 18, 2021
पेट्रोल-डीज़ल व रसोई गैस की मूल्यवृद्धि के विरोध में कांग्रेस के आव्हान पर 20 फ़रवरी को प्रदेश बंद को सफल बनाकर इस मूल्यवृद्धि का विरोध करे।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 18, 2021
ये भी पढ़े : अब 6 मार्च से नहीं होगी एमपी पुलिस परीक्षा बढ़ाई गई डेट जानिए
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप