भोपाल । एमपी में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है, पत्र के जरिए कमलनाथ ने सीएम से इस मामले में जल्द नीतिगत निर्णय लेने की मांग की है । कमलनाथ ने पत्र में लिखा है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान शिक्षकों की भर्ती परीक्षा कराई गई थी जिसमें भर्ती प्रक्रिया में चयनित अभ्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य शेष रह गया था, लेकिन सरकार परिवर्तन के बाद से शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शिथिल रही है । प्रदेश में उच्च माध्यमिक शिक्षकों और माध्यमिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर शिक्षकों की स्थाई नियुक्ति करने के संबंध में जल्द नीतिगत निर्णय लिए जाने की आवश्यकता है।
कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश का न्यूनतम छात्र-शिक्षक अनुपात मानकों के अनुकूल नहीं है और प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती भी अनेकों वर्ष बाद की गई है। कोरोना काल में और उसके बाद बेरोजगारी की स्थिति अत्यंत चिंता जनक है।सरकार को विसंगति के न्यायपूर्ण निराकरण के साथ ही शिक्षकों के रिक्त पदों पर अधिकाधिक नियुक्ति करना चाहिए