G-LDSFEPM48Y

उपचुनाव में कमलनाथ का इमोशनल प्रचार और भाजपा का पलटवार 

मध्य प्रदेश |  में 28 सीटों पर होने वाली उपचुनाव की जंग अब रोचक मोड़ पर आ गई है| नेता हर वो दांव खेल रहे हैं, जिससे जनता के दिल में जगह बना सके| पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ  लगातार अपनी सभाओं में इमोशनल कार्ड चल रहे हैं और जनता से पूछ रहे हैं कि आखिर मेरी कौन सी गलती थी, कौन सा गुनाह मैंने किया, कौन सा पाप मैंने किया, जो मेरी सरकार गिरा दी| अब भाजपा ने कमलनाथ के इस दांव पर पलटवार किया है बीजेपी  अब जनता के सामने कमलनाथ की गलतियां गिनाने में जुट गई है|

 

 

bjp vs congress

 

 

यह भी पढ़े :BJP प्रत्याशीयों का इंतजार हुआ खत्म, 25 सीटों पर BJP उम्मीदवारों के नाम तय

 

 

बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने गुरूवार को प्रदेश मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कमलनाथ सरकार की गलतियां गिनाई| कमलनाथ द्वारा सभा में अपनी गलती पूछने पर बीजेपी का कहना है कि कमलनाथ सरकार ने 15 महीने तक किसानों के साथ पाप करने की गलती की| किसानों को राहत राशि नहीं देने की गलती की| भावन्तर की राशि नहीं देने की गलती की| फसलों पर बोनस का वचन नहीं निभाया| संबल योजना को बंद करने की गलती की| इस तरह अब भाजपा चुनावी सभाओं में कमलनाथ सरकार की गलतियों को गिनाकर निशाना साधेगी|

 

 

गौरतलब है कि कमलनाथ चुनावी सभाओं में अपने कार्यकाल का काम गिना रहे हैं| कमलनाथ कहते हैं, हमने 27 लाख किसानों का कर्जामाफ किया, 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली दी, किसानों को बिजली बिल में राहत दी, 1000 से अधिक गौशालायें बनाई और माफिया का सफाया किया। क्या ये मेरी गलती थी। फिर क्यों 15 महीने में उनकी सरकार चली गई| अब भाजपा कमलनाथ के इन सवालों के जवाब चुनावी सभाओं में देगी|

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!